जो लड़ने वाले नहीं हैं, उनको क़त्ल न किया जाए | जानने अल्लाह

जो लड़ने वाले नहीं हैं, उनको क़त्ल न किया जाए


Site Team

‘‘किसी बूढे़, किसी बच्चे और किसी औरत को क़त्ल न करो।’’


‘‘मठों में बैठे जोगियों को क़त्ल न करो।’’ (या इबादतगाहों में बैठे हुए लोगों को न मारो।)


जंग में एक मौक़े पर हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने एक औरत की लाश देखी तो फ़रमाया, ‘‘यह तो नहीं लड़ रही थी।’’ इससे इस्लामी क़ानूनदानों ने यह उसूल मालूम किया कि जो लोग लड़ने वाले न हों उनको क़त्ल न किया जाए।

Previous article Next article

Related Articles with जो लड़ने वाले नहीं हैं, उनको क़त्ल न किया जाए

जानने अल्लाहIt's a beautiful day