इस्लाम ख़ुशियों का मार्ग है | जानने अल्लाह

इस्लाम ख़ुशियों का मार्ग है


Site Team

इस्लाम तमाम नबियों का दीन है। केवल अरबों का दीन नहीं।

इस्लाम इस दुनिया की सच्ची ख़ुशी और आख़िरत के शास्वत आनंद का मार्ग है।

इस्लाम एकमात्र ऐसा धर्म है जो आत्मा और शरीर की जरूरतों को पूरा करने और सभी मानवीय समस्याओं को हल करने में सक्षम है।

अल्लाह तआला ने कहा है :

(फरमाया : तुम

{قَالَ اهْبِطَا مِنْهَا جَمِيعًا بَعْضُكُمْ لِبَعْضٍ عَدُوٌّ فَإِمَّا يَأْتِيَنَّكُمْ مِنِّي هُدًى فَمَنِ اتَّبَعَ هُدَايَ فَلا يَضِلُّ وَلا يَشْقَى दोनों यहाँ से एक साथ उतर जाओ, तुम एक-दूसरे के शत्रु हो। फिर अगर कभी मेरी ओर से तुम्हारे पास कोई हिदायत आए, तो जो कोई मेरी हिदायत पर चला, तो न वह भटकेगा और न मुसीबत में पड़ेगा।وَمَنْ أَعْرَضَ عَنْ ذِكْرِي فَإِنَّ لَهُ مَعِيشَةً ضَنْكًا وَنَحْشُرُهُ يَوْمَ الْقِيَامَةِ أَعْمَى तथा जिसने मेरी नसीहत से मुँह फेरा, तो निःसंदेह उसके लिए तंग जीवन है और हम उसे क़यामत के दिन अंधा करके उठाएँगे।)

[20 : 123, 124]

Previous article Next article

Related Articles with इस्लाम ख़ुशियों का मार्ग है

जानने अल्लाहIt's a beautiful day