रोज़ेदार के लिए सिंघी लगवाना | जानने अल्लाह

रोज़ेदार के लिए सिंघी लगवाना


Site Team

क्या सिंघी लगाने वाला और सिंघी लगवाने वाला रमज़ान के दिन में रोज़ा तोड़ देगा ॽ और क्या वे दोनों रोज़ा तोड़ देंगे और जो कुछ उन दोनों से छूट गया है उसकी क़ज़ा करेंगे या उन दोनों पर क्या करना अनिवार्य है ॽ आशा है कि मुझे इस से अवगत करायेंगे।



हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है।

सिंघी लगाने वाला और सिंघी लगवाने वाला दोनों का रोज़ा टूट जायेगा, और उन दोनों पर (दिन के शेष भाग में) खाने पीने से रूक जाना और (उस दिन की) क़ज़ा करना अनिवार्य है ; क्योंकि नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम का फरमान है : “ सिंघी लगाने वाले और सिंघी लगवाने वाले का रोज़ा टूट गया।” इसे अबू दाऊद (हदीस संख्या : 2367) और इब्ने माजा (हदीस संख्या : 1679) ने रिवायत किया है और अल्बानी ने सहीह अबू दाऊद (हदीस संख्या : 2074) में इसे सहीह कहा है।

और अल्लाह तआला ही तौफीक़ प्रदान करने वाला (शक्ति का स्रोत) है, तथा अल्लाह तआला हमारे ईश्दूत मुहम्मद, उनकी संतान और साथियों पर दया और शांति अवतरित करे।

Previous article Next article

Related Articles with रोज़ेदार के लिए सिंघी लगवाना

जानने अल्लाहIt's a beautiful day