हस्तक्षेप करनेवाले व्यक्ति के साथ कैसे निपटें | जानने अल्लाह

हस्तक्षेप करनेवाले व्यक्ति के साथ कैसे निपटें


Site Team

कभी कभी कुछ लोग आपका मोबाइल बिना अपकी अनुमति के उठा लेंगे और उसके मेस्सेजेस पढ़ने लगेंगे l 
मेरे एक दोस्त शादी की एक सार्वजनिक पार्टी में थे,  किसी जज के पास हम सब आमंत्रित थे l सभी के सभी प्रसिद्ध विद्वान थे, मेरे दोस्त भी उनके बीच में बैठे…l उनके साथ बातचीत में लग गए l इस बीच उसके जेब में उपस्थिति मोबाइल से उसको बेचैनी हुई, तो उसने मोबाइल को निकाल कर अपने सामने के मेज़ पर रख दिया, उसके बग़ल में जो साधारण विद्वान बैठे थे जो उनके साथ बातचीत करने में लगे थे, विद्वान ने सदा की तरह  मोबाइल उठाया किन्तु जब मोबाइल के स्क्रीन को  देखा, तो उसका चेहरा बदल गया और अपनी स्थान पर रख दिया, मेरे दोस्त ने किसी तरह हंसी को दबाया l
जब वह पार्टी से निकला तो मैं उनकी कार में बैठा, उसने अपना मोबाइल निकाल कर बग़ल में रख दिया तो मैंने उनका मोबाइल उठाकर देखा जैसा विद्वान ने किया था जब मैंने स्क्रीन पर देखा तो मैं हंसा बल्कि बहुत हंसा l  जानते हैं क्यों?
इसलिए कि कई लोग अपने मोबाइल फोन पर विभिन्न संदेश लिख कर रखते हैं, कोई अपना नाम स्क्रीन पर रखता है और कोई"अल्लाह को  याद करो" इत्यादि लगाकर रखता है l
किन्तु मेरे इस दोस्त ने लिखा था"फ़ोन को वापस रख दो हे मूर्ख!"
इस प्रकार के बहुत सारे लोग अन्य लोगों के व्यक्तिगत में हस्तक्षेप करते हैं l
उनके लिए यह आम बात है कि जब वह आपके साथ आपकी कार में बैठेंगे तो आपकी कार का बॉक्स खोलेगा और देखे गा उसमें क्या है?  और कभी कभी एक महिला दूसरी महिला का हैंडबैग लिपिस्टिक या आईलाइनर लेने के लिए खोल लेती है l
या आपको कॉल करेगा और पूछेगा: आप कहाँ हैं? जब आप कहेंगे:मैं किसी काम से निकल रहा हूँ, तो तुरंत पूछ लेगा: कहाँ? आपके साथ कौन है?
कुछ लोग जिन से हम आमतौरपर मिलतेजुलते हैं इसी ढंग से व्यवहार करते हैं तो हम ऐसे लोगों को कैसे निपटें l

इस में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उनसे नाता न तोडें, जितना संभव हो उनको दुख देने से बचें, इस बात पर ध्यान रखिए कि आपसे कोई नाराज़ न होने पाए और ऐसी स्थितियों से होशियारी और चतुरता से निकल लीजिए आप के और उनके बीच कोई समस्या न बनने पाए l
कारण कुछ भी हो दुश्मनों के दिल जीतने में और मित्रों से बनाए रखने में कभी सुस्ती मत कीजिए l 
ऐसे परजीवियों से निपटने का सब से अच्छा तरीक़ा यह कि अपने उत्तर में एक प्रश्न रख दीजिए l
या फिर किसी दूसरे विषय में उलझा दीजिए जिससे अपना सवाल ही भूल जाए l
यदि वह, आप से पूछे कि आपका वेतन कितना है?
तो आप मज़ाक़ में और मुस्कान के साथ उत्तर में पूछ लीजिए:क्यों क्या करना है? क्या आपकी जानकारी में मेरे लिए कोई अच्छी सी नौकरी है क्या? यदि वे कहते हैं: नहीं ऐसा कुछ नहीं है, केवल जानकारी के लिए पूछ रहा था, तो फिर आप यह बोलिए वास्तव में इन दिनों वेतन में बहुत समस्याएं हैं l लगता है यह सब समस्याएं तेल की कीमतों में चढ़ाव के कारण हैं l  
शायद वह कहेगा इसका तेल से क्या लेना देना है? आप कहिए: क्या बात करते हैं? तेल ही तो सब कुछ है उसी से समानों के दाम चढ़ते और उतरते हैं, देख नहीं रहे हो कि उसी के कारण युद्ध हो रहे हैं, हो सकता है वह कहे: नहीं आपकी बात ठीक नहीं है, युद्ध के लिए तो इसके इलावा अन्य कारण हैं l
पूरे संसार में तो आजकल युद्ध ही युद्ध है l  इस प्रकार वह अपना प्रारंभिक सवाल भूल गया l
क्या आपको नहीं लगता है कि  आप इस स्थिति से समझदारी और चतुराई से बिल्कुल बच निकले l
इसी तरह यदि वह आपकी नौकरी के विषय में पूछता है, या यह पूछे कि आप कहाँ की यात्रा करने वाले हैं? तो आप उसी से पूछ लीजिए:क्या
आप मेरे साथ यात्रा पर चलोगे क्या? वह कहेगा: पता नहीं किन्तु पहले बताइए l तो आप कह दीजिए यदि तुम मेरे साथ यात्रा पर आ रहे हो तो टिकट आप पर रहेगा l फिर वह टिकट के विषय में उलझ जाएगा और  पहली वाली बात को भूल जाए गा l
इस तरह हम बिना किसी समस्या के ऐसी स्थितियों से बचकर निकल जाएँगे l
ठहराव
यदि आप को किसी बेमतलब हस्तक्षेप करने वाले व्यक्ति से पाला पड़ जाए, तो आप उससेबेहतर रहने का प्रयास कीजिए, और उसे बिना ठेस पहुँचाए उस स्थिति से बचकर निकलिए l

Previous article Next article

Related Articles with हस्तक्षेप करनेवाले व्यक्ति के साथ कैसे निपटें

जानने अल्लाहIt's a beautiful day